Big Boss 19: ‘मां ने कुछ सिखाया नहीं’, कुनिका के ताने सुन फूट-फूटकर रोईं तान्या…
Big Boss 19: क्यों रो पड़ी तान्या?
बिग बॉस 19 में घर का माहौल आक्रामक हो चुका है. शो तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुका है. वाइल्ड कार्ड बनकर शहबाज़ बदेशा आ चुके हैं.
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ चुका है. घर में नॉमिनेशन के प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक मजेदार टास्क हुआ है.
इस टास्क की वजह से घर का माहौल काफी उलट पलट हो चुका है. कंटेंस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित करने के लिए 19 मिनटों तक गिनती करनी है. इस दौरान गिनती कर रहे कंटेस्टेंट की टाइमिंग ख़राब करने के लिए बाकी घरवालों को उसे डिस्ट्रक्ट करना होगा.
टास्क के दौरान सबने एक दूसरे पर निशाना साधा. बशीर ने नगमा को कहा की वो आवेज की असिस्टेंट लग रही है. अशनूर कौर ने फरहाना को कहा की उनका दिल नहीं है, अगर होगा तो वो भी काला होगा.
पर टास्क के दौरान कुछ surprising हुआ, तान्या फूट फूट कर रोने लगी. कुनिका सदानंद ने ताना मारते हुए बोला की आपकी माँ ने आपको बेसिक चीजें भी नहीं सिखाई है.
ये सुन कर तान्या रोने लगी. उन्होंने रोते हुए कहा – टास्क में माँ को नहीं ला सकते, इस दौरान घरवाले तान्या को सँभालते हैं.
कुनिका के इस बिहेवियर को गौरव खन्ना ने callout किया, एक्टर ने कहा – दुश्मन हो, लेकिन इतना मत गिरो.
शो का प्रोमो काफी दमदार है. कुनिका और तान्या का बॉन्ड बिगड़ता देख फैंस को झटका लगा है, देखना होगा क्या उनमे फिर से दोस्ती होती है?