आधी रात ब‍िग बॉस के घर में मचा बवाल, मृदुल ने दी गाल‍ियां, शहबाज से क्यों नाराज?

मृदुल-शहबाज की लड़ाई

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में लड़ाई होना बहुत आम बात है. घरवालों के बीच किसी भी छोटे मुद्दे पर बहस हो जाती है.

इस बार घर में मृदुल और वाइल्ड कार्ड एंट्री शहबाज बदेशा के बीच एक मजाक को लेकर लड़ाई हो गई है. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें मृदुल, शहबाज की किसी बात से परेशान होते हैं.

दरअसल, घर में शहबाज, मृदुल से मजा-मस्ती के इरादे से कुछ ऐसी बात कह डालते हैं जिसे सुनकर उन्हें बुरा लगता है. वो शहबाज से अपनी हद में रहने के लिए कहते हैं, इसी बीच मृदुल के मुंह से गाली भी निकल जाती है.

ऐसे में शहबाज अपना आपा खो देते है और मृदुल को धमकी देते हैं. ये सुनकर मृदुल का गुस्सा और भड़क जाता है और वो शहबाज की तरफ गुस्से में जाते हैं.

दोनों में बहस देखते ही देखते काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बाकी घरवालों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है. मृदुल, शहबाज से कहते हैं कि वो उन्हें घर में आने से पहले ही हरा चुके थे, जब जनता ने उन्हें चुना था. वो तो बल्कि घर के अंदर फ्री में आए हैं.

मृदुल से लड़ाई के बाद शहबाज, नीलम से बातचीत करते नजर आए. उनका कहना था कि लड़ाई के वक्त उन्हें मृदुल का अलग रूप नजर आया जिसे देखकर वो और बाकी घरवाले भी हैरान रह गए.

‘मारते थे पिता-19 की उम्र में कराना चाहते थे शादी’, तान्या का छलका दर्द, नहीं रुके आंसू

शहबाज ने आगे दावा किया कि मृदुल के दिल में उनके खिलाफ आग लगी है कि वो कैसे बिग बॉस के घर में आ गए. नीलम भी शहबाज की बात से सहमत दिखीं. उन्हें मृदुल के मुंह से गाली सुनकर हैरानी महसूस हुई.

शहबाज, नीलम से वादा करते हैं कि वो इस घर में आकर मृदुल से ज्यादा फैंस बनाकर बाहर जाएंगे. अब देखना होगा कि शहबाज और मृदुल की लड़ाई में फैंस किसे जिताते हैं.

PNFPB Install PWA using share icon

For IOS and IPAD browsers, Install PWA using add to home screen in ios safari browser or add to dock option in macos safari browser