भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के आगे फीके पड़े एक्टर-कॉमेडियन, अशनीर ग्रोवर के शो में उड़ाया गर्दा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने पहली बार किसी रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” में हिस्सा लिया है. शो में उनकी मेहनत, दबंग एटीट्यूड और रियल पर्सनालिटी ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है.

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिनका नाम ही काफी है. सिंगर अपनी दमदार गायिकी के साथ-साथ दबंग एटीट्यूड के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टिंग और गायकी का डंका बजाने के बाद उन्होंने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में आने का फैसला किया. ये पहली बार है जब वो किसी रियलिटी शो का हिस्सा बने हैं. रियलिटी शो में उन्हें देखना फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था.

फैन्स ये देखने के लिए बेताब थे कि आखिरकार भोजपुरी स्टार रियल लाइफ में कैसे रहते हैं. सुबह से शाम तक उनका schedule क्या रहता है. आइए जानते हैं कि राइज एंड फॉल में पवन सिंह की journey कैसी जा रही है.

बड़ी बातें और बिंदास एटीट्यूड से बनाया दीवाना
पवन सिंह राइज एंड फॉल के शाइनिंग स्टार हैं. टेलीविजन-बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन के बीच अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. शो में पवन सिंह काफी रियल लग रहे हैं. भोजपुरी एक्टर की हिंदी थोड़ी कमजोर है और ये बात उन्होंने कैमरे पर खुलकर बोली. इसके साथ ही अंग्रेजी में बात करने वालों को उन्होंने हिंदी बोलने की नसीहित भी दी. ये भी बताया कि आप कितने ही बड़े क्यों ना बन जाओ, लेकिन बड़ों का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए.

शो में पवन सिंह अपने पैसे और अमीरी का रौब दिखा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कुबूला कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. वो किसान के बेटे हैं और इसलिए सबकुछ होने के बावजूद भी जमीन से जुड़े हुए हैं.

नेता को डेट कर रहीं तान्या? बॉयफ्रेंड को लेकर दिया हिंट, बोलीं- उसके जैसा कोई विधायक नहीं….

आधी रात ब‍िग बॉस के घर में मचा बवाल, मृदुल ने दी गाल‍ियां, शहबाज से क्यों नाराज?

पॉपलुर हो रहे हैं वन लाइनर्स

पवन सिंह उन लोगों में से नहीं हैं जो रियलिटी शो में ध्यान खींचने के लिए ऊंची आवाज में बात करें या फिर गाली-गलौच पर उतर आएं. वो शो में अकसर आराम फरमाते दिखते हैं. लेकिन जब भी कोई बात करते हैं, ऐसे वन लाइनर्स बोल देते हैं कि सबका ध्यान उनपर चला जाता है. सोशल मीडिया पर उनके क्लिप्स छाए हैं.

शो में हर एक्टर और एक्ट्रेस से उनका कंपटीशन है, लेकिन वो कभी किसी से गलत तरीके से बात करते नहीं दिखते हैं. यही वजह है कि हर कोई उन्हें सम्मान दे रहा है. पवन सिंह ने ये भी कहा कि वो फेक नहीं बन सकते हैं. जैसे हैं वैसे रहेंगे और जिससे उनका दिल नहीं मिलता है, वो दिखावे के लिए किसी से बात नहीं करते हैं.

पवन सिंह की यही छोटी-छोटी बातें फैन्स का दिल जीत रही हैं. राइज एंड फॉल शुरू होने से पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट छाए हुए थे. लेकिन जब से दर्शकों ने राइज एंड फॉल में पवन सिंह को नोटिस करना शुरू किया है. तब से बिग बॉस सेलेब्स की चमक फीकी पड़ती दिख रही है और सोशल मीडिया पर उनका ट्रेंड कम है.

PNFPB Install PWA using share icon

For IOS and IPAD browsers, Install PWA using add to home screen in ios safari browser or add to dock option in macos safari browser