अभिषेक बजाज ने आवेज दरबार को उठाकर फेंका

बिग बॉस हाउस में हंगामा, अभिषेक बजाज ने आवेज दरबार को उठाकर फेंका, टास्क में की हाथापाई, टूटेगी दोस्ती?

Bigg Boss 2025 में हाई-वोल्टेज ड्रामा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड और प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क (Bigg Boss Captaincy Task) के दौरान अभिषेक बजाज और आवेज दरबार के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इस झगड़े ने घर का माहौल पूरी तरह गरमा दिया।

कैप्टेंसी टास्क में भिड़े कंटेस्टेंट्स

टास्क के पहले राउंड में नेहल और नीलम आमने-सामने आईं। नेहल का आरोप है कि नीलम ने उन्हें लात मारी। वहीं दूसरे राउंड में लड़कों को टास्क के लिए भेजा गया, जहां मामला और बिगड़ गया।

अभिषेक बनाम आवेज – दोस्ती में दरार?

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और आवेज दरबार (Awez Darbar) अलग-अलग टीम से खेलते हुए भिड़ गए। टास्क के दौरान अभिषेक ने आवेज को रोकने के लिए फिजिकल मूव्स का इस्तेमाल किया। यहां तक कि उन्होंने आवेज को उठाकर धक्का दिया और जमीन पर फेंक दिया। इस दौरान घरवाले शॉक्ड रह गए।

अमाल मलिक ने किया बीच-बचाव

टास्क के संचालक अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने दोनों को अलग करने की कोशिश की। लेकिन अभिषेक का एग्रेशन थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। अमाल ने सख्त लहजे में कहा – “मैं कहूंगा रुक तो तू रुकेगा, मेरे साथ मत भिड़ना।” लेकिन अभिषेक अपनी जिद पर अड़े रहे और बोले कि वे अपने हिसाब से खेलेंगे।

फैंस का रिएक्शन और सलमान का इंतजार

सोशल मीडिया पर Bigg Boss Promo देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि अभिषेक हर टास्क में जरूरत से ज्यादा एग्रेसिव हो जाते हैं। कई यूजर्स ने उन पर निशाना साधा और कहा कि उनका यह रवैया सही नहीं है। अब देखना होगा कि वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान इस मामले पर क्या फैसला लेते हैं।

PNFPB Install PWA using share icon

For IOS and IPAD browsers, Install PWA using add to home screen in ios safari browser or add to dock option in macos safari browser