Big Boss 19: तान्या मित्तल ने नेहल को मारी लात, बोलीं- “रोज उठाकर चंबल की नदी में फेंक देते हैं”
Bigg Boss 19 Latest News: बिग बॉस सीज़न 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के असली रंग सामने आने लगे हैं। कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में जोरदार हंगामा देखने को मिला, जब तान्या मित्तल और नेहल के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान तान्या ने नेहल पर भद्दे कमेंट किए, उन्हें लात मारी और चौंकाने वाला बयान दिया।
कैप्टेंसी टास्क में भिड़ीं तान्या और नेहल
बिग बॉस 19 के चौथे हफ्ते में कैप्टेंसी टास्क खेला गया। इसमें दोनों टीमों को लुटेरों की भूमिका निभानी थी और ज्यादा से ज्यादा गोल्ड बिस्किट इकट्ठा करने थे।
- टास्क के दौरान नीलम गिरी और तान्या मित्तल अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी एग्रेसिव नजर आईं।
- इस दौरान तान्या का सामना नेहल से हुआ। नेहल उनकी टीम के बिस्किट चुराने की कोशिश कर रही थीं, तभी तान्या ने उन्हें रोका।
- इसी दौरान तान्या ने नेहल को जोर से पुश किया और लात मार दी।
तान्या का विवादित बयान
गुस्से में तान्या ने नेहल को धमकी देते हुए कहा:
“इसके जैसे मैं रोज उठाकर पटकती हूं। आए कभी ये फैक्ट्री में, हम रोज मारते हैं ऐसे लोगों को और चंबल की नदी में फेंक देते हैं।”
उनकी ये बात सुनकर दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड रह गए।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तान्या
तान्या मित्तल का ये एग्रेसिव अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने उन्हें बिग बॉस 19 की विलेन तक करार दिया।
- कई लोगों ने लिखा कि तान्या की असलियत अब सामने आ गई है।
- नेहल की शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए फैंस ने उनकी तारीफ की।
- वहीं अमाल ने भी टास्क के दौरान तान्या को ऐसी बातें न करने की सलाह दी।
बिग बॉस 19 में आगे क्या होगा?
शो के आने वाले एपिसोड में टीम B कैप्टेंसी टास्क जीत चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीलम, तान्या, अशनूर, अभिषेक, जीशान, शहबाज और मृदुल में से कौन घर का अगला कैप्टन बनेगा।