‘नौकर बन जाऊं?’, कुनिका पर चिल्लाए अमाल, एक्ट्रेस ने जोड़े हाथ, कहा- इज्जत…

कुनिका पर भड़के अमाल

बिग बॉस 19 के घर का माहौल बिगड़ता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

इस हफ्ते अमाल मलिक घर के captain हैं. मगर घरवालों से काम कराना और ड्यूटी कराना अमाल के लिए एक बड़ा task बन गया है.

अमाल ने कुनिका सदानंद को किचन ड्यूटी से निकाल दिया है. मगर फिर भी कुनिका किचन से बाहर नहीं निकल रही हैं. ऐसे में अमाल मलिक का पारा high हो गया.

अमाल गुस्से में कुनिका से किचन से दूर रहने को कहते दिखे. अमाल कहते हैं- कुनिका जी किचन का जो भी काम है, वो मैं संभाल लूंगा. इसपर कुनिका तंज कसते हुए बोलीं- बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं.

कुनिका की इस बात पर अमाल गुस्सा हो जाते हैं. वो चिल्लाते हुए उनसे कहते हैं- मैं आपके साथ बहुत इज्जत से पेश आ रहा हूं. आप क्यों जा रही हो किचन में, जब आपकी वहां duty ही नहीं है?

अमाल के चिल्लाने पर कुनिका भी पलटवार करके कहती हैं- ये इज्जत दे रहा है. इसपर अमाल बोले- इज्जत देने का मतलब ये नहीं है कि नौकर बन जाऊं मैं.

नेता को डेट कर रहीं तान्या? बॉयफ्रेंड को लेकर दिया हिंट, बोलीं- उसके जैसा कोई विधायक नहीं….

कुनिका फिर हाथ जोड़कर अमाल से कहती हैं- ‘मुझे आपकी इज्जत नहीं चाहिए.’ कुनिका और अमाल की लड़ाई के बाद घर का माहौल काफी negative हो गया है. अब दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेगा ये देखने वाली बात होगी.

PNFPB Install PWA using share icon

For IOS and IPAD browsers, Install PWA using add to home screen in ios safari browser or add to dock option in macos safari browser