नेता को डेट कर रहीं तान्या? बॉयफ्रेंड को लेकर दिया हिंट, बोलीं- उसके जैसा कोई विधायक नहीं….

तान्या का खुलासा…

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में छाई हुई हैं. वो रियलिटी शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे कर चुकी हैं.

तान्या का कहना है उनका प्यार में दो बार दिल टूटा है. हालांकि वो रिश्ते में किसके साथ थीं, उन्होंने खुलासा नहीं किया है.

तान्या ने एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है. अब बीते एपिसोड में तान्या ने इशारों- इशारों में अपनी लव लाइफ पर बड़ा खुलासा किया है.

तान्या और शहबाज बदेशा के बीच शेरों शायरी चल रही थी. इस दौरान शहबाज, तान्या की डेटिंग हिस्ट्री जानने की कोशिश करते हैं.

जिस पर वो शायरी मारते हुए कहती हैं- पूरी दुनिया ने कहा वो मेरे लायक नहीं है. सच बताऊं तो उसके जैसा पूरे देश में कोई विधायक नहीं है.

आधी रात ब‍िग बॉस के घर में मचा बवाल, मृदुल ने दी गाल‍ियां, शहबाज से क्यों नाराज?

‘मारते थे पिता-19 की उम्र में कराना चाहते थे शादी’, तान्या का छलका दर्द, नहीं रुके आंसू

इतना कहकर तान्या शरमाने लगती हैं. शहबाज उनकी बात को तुरंत क्रैक करते हुए कहते हैं वो किसी विधायक संग रिश्ते में है

तान्या ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. बस इतना कहा कि वो शायरी कर रही थीं. तान्या शो के प्रीमियर में कह चुकी हैं कि वो किसी राजनेता से ही शादी करेंगी.

तान्या की लव लाइफ सुर्खियों में है और वो इशारों में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बिग बॉस में आने की आशंका भी जता चुकी हैं. देखना होगा उनकी इंट्यूशन सही होती है या नहीं

One thought on “नेता को डेट कर रहीं तान्या? बॉयफ्रेंड को लेकर दिया हिंट, बोलीं- उसके जैसा कोई विधायक नहीं….

Comments are closed.

PNFPB Install PWA using share icon

For IOS and IPAD browsers, Install PWA using add to home screen in ios safari browser or add to dock option in macos safari browser