कुमार सानू की एक्स वाइफ ने खोली कुनिका सदानंद की पोल

‘मैं प्रेग्नेंट थी, कुनिका संग लिव-इन में थे कुमार सानू’, सिंगर की Ex वाइफ ने एक्ट्रेस पर लगाए आरोप

कुमार सानू विवाद: पर्सनल लाइफ पर एक्स वाइफ और कुनिका सदानंद के आरोप

90 के दशक के मशहूर सिंगर कुमार सानू विवाद इन दिनों चर्चा में है। उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें सामने आ रही हैं, जिसमें उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य और एक्स गर्लफ्रेंड कुनिका सदानंद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

कुनिका सदानंद का दावा

बिग बॉस 19 में नज़र आ रहीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कहा कि वे 6 साल तक कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं। उस दौरान सानू शादीशुदा थे और पत्नी रीता से अलग रह रहे थे। कुनिका के अनुसार उनकी मुलाकात ऊटी में हुई और वहीं से रिश्ता शुरू हुआ। उन्होंने इसे रोलर कोस्टर रिलेशनशिप बताया जिसमें उन्हें इमोशनल स्ट्रेस झेलना पड़ा। बाद में सानू के किसी और महिला संग अफेयर की वजह से यह रिश्ता टूट गया।

रीता भट्टाचार्य का बयान

कुमार सानू विवाद पर उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कुनिका सानू संग लिव-इन रिलेशन में थीं, तब वह खुद प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कुनिका 27 साल का ग़म दबाने की बात करती हैं तो उनका बेटा 26 साल का कैसे है? रीता का कहना है कि शादीशुदा इंसान से अफेयर करने के बाद खुद को पीड़ित बताना गलत है।

कुमार सानू की शादियां और रिश्ते

  • 1980 के दशक के आखिर में कुमार सानू ने रीता भट्टाचार्य से शादी की थी। इस शादी से उनके तीन बेटे हुए।
  • 1994 में दोनों का तलाक हो गया।
  • इसके बाद उनका नाम कुनिका सदानंद से जुड़ा, लेकिन रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला।
  • साल 2001 में कुमार सानू ने दूसरी शादी की, जिससे उनकी दो बेटियां हैं।
PNFPB Install PWA using share icon

For IOS and IPAD browsers, Install PWA using add to home screen in ios safari browser or add to dock option in macos safari browser